राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश का स्वर्णिम अवसर -आयुक्त, राजस्थान फाउंडेशन

राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश का स्वर्णिम अवसर -आयुक्त, राजस्थान फाउंडेशन



जयपुर, 26 दिसंबर । राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने उद्योगपतियों एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों का आव्हान किया है कि वर्तमान राज्य सरकार की नई नीतियों के कारण आज राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने का स्वर्णिम अवसर है

 

  श्री श्रीवास्तव ने आज कोलकाता के भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स में “कनेक्ट राजस्थान- अपॉर्चुनिटी एवं पार्टनरशिप ' विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान में पर्यटन ऊर्जा सौर ऊर्जा कृषि शिक्षा तथा हॉर्टिकल्चर आदि क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं तथा प्रवासी मारवाडियो को इसका लाभ उठाना चाहिए।

 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की दूरदर्शी सोच के फलस्वरूप नई सौर ऊर्जा नीति तथा नई स्टार्टअप पॉलिसी घोषित की गई है और वर्तमान आवश्यकता के अनुसार शिक्षा पर्यटन एवं कृषि नीतियों में भी बदलाव किया गया है जिससे राज्य में निवेश एवं सामाजिक सरोकार का माहौल बना है जिसके लिए मारवाड़ी जाने जाते हैं

 

उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समुदाय ने अपने मूल स्थान से निकलकर देश और विदेशों में भी अपनी मेहनत और व्यापारिक बुद्धि के बल पर व्यवसाय के क्षेत्र में पैसा और सम्मान दोनों ही अर्जित किया है अब राजस्थान फाउंडेशन आपको अपनी माटी  से जोड़ने के लिए संकल्पबद्ध है।

उन्होंने बताया कि प्रवासी राजस्थानी अपने गांव अथवा शहर में आए या कोई भी व्यवसाय आरंभ करना चाहे तो  भावनात्मक रूप से एवं अन्य किसी भी प्रकार की सहायता हेतु राजस्थान फाउंडेशन हमेशा उपलब्ध है।

 

आरंभ में भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री सीताराम शर्मा ने चेंबर की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा उद्घाटित इस चेंबर में पहली बार राजस्थान सरकार के इस फाउंडेशन के कार्यक्रम में सभी मारवाड़ी समुदाय एवं उद्योगपति राजस्थान में उद्योग स्थापित करने का प्रयास करेंगे।

 

इस अवसर पर रीको के महाप्रबंधक श्री लोकेश विजय एवं राजस्थान पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्री अजीत सिंह ने भी अपने प्रेजेंटेशन द्वारा राजस्थान में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं का प्रदर्शन किया तथा औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का मौके पर ही समाधान किया।