देशी - विदेशियो ने पतंगबाजी का जमकर उठाया लुफ्त
धार्मिक नगरी पुष्कर में मकर सक्रांति के अवसर पर मंगलवार सुबह से ही जमकर पतंगबाजी का दौर शूरू हो गया। स्थानीय लोगों ने छतो पर लाउड स्पीकर लगाकर पतंगबाजी का जमकर लुफ्त उठाया। सुबह से चला पतंगबाजी का सिलसिला देर शाम तक चलाता रहा।पतंगबाजी के चलते आसमान में रंगबिरगी पतंगे उडती दिखी।पतंगो को उड़ाने के लिए छतो पर भारी भीड़ रही और एक दूसरे की पतंगों को काटने और लूटने की होड़ लगी रही।पतंग को काटने के बाद अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए जोर जोर से वो काटा चिलाते हुए दिखे। वही सात समुन्दर पार से आये विदेशी पर्यटक भी पतंग उड़ाने में पीछे नहीं रहे। विदेशी पर्यटको ने अपनी होटलो से जमकर पतंगबाजी का लुफ्त उठाया। दोपहर में हवा कम होने से पतंग उड़ाने वालो के चेहरों पर पसीना आने लगा।लेकिन शाम होते होते हवा के चलने से पतंगों का उड़ने का सिलसिला तेज हो गया ओर शाम ढलते ही लोगो ने छतो पर जमकर आतिशबाजी करी।मकर सक्रांति के चलते दिनभर से दान पूण्य का दौर चलता रहा लोगों ने वृद्धाश्रम जाकर फल
वितरित किए वहीं गायों को चारा खिलाकर पूण्य कमाया। पुष्कर सरोवर में विशेष धार्मिक स्नान करने लोगों की भीड़ उमडी और दान पूण्य का दौर शाम तक चलता रहा।