ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच के पदों पर आरक्षण निर्धारण के लिए तिथियां तय
अजमेर, 31 जनवरी। पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव, 2020 के लिए पंचायतराज विभाग की अधिसूचना दिनांक 1 दिसम्बर 2019 से जिले मे प्रभावित ग्राम पंचायतों/ पंचायत समितियों के वार्डों के गठन पश्चात आम चुनाव में आरक्षण व्यवस्था के संबंध में पुर्ननिर्धारण किए जाने के लिए तिथियां तय कर दी गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायत खोरी एवं कडैल के वार्ड पंचों के लिए आरक्षण का निर्धारण तथा पंचायत समिति सरवाड़ के सरपंच एवं वार्ड पंच का निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि एक फरवरी को पंचायत समिति केकड़ी एवं सावर के सरपचं एवं वार्ड पंच का निर्धारण पंचायत समिति सभागार केकड़ी में प्रातः 11 बजे किया जाएगा। इसी प्रकार 3 फरवरी को समस्त पंचायत समिति के प्रधानों तथा पंचायत समिति सरवाड़, केकड़ी एवं सावर के सदस्यों का निर्धारण जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार में प्रातः 11 बजे किया जाएगा।