जयपुर, 28 जनवरी। मेघालय विधानसभा की जन लेखा समिति ने अपने जयपुर प्रवास के दौरान मंगलवार को यहां विधानसभा में राजस्थीन विधानसभा की जन लेखा समिति के साथ विचार विमर्श किया।
मेहमान समिति के सदस्य श्री एच.एम. शांगपिलंग को राजस्थान विधानसभा के सचिव श्री प्रमिल कुमार माथुर ने राजस्थान विधानसभा का वर्ष 2020 का कलैण्डर भेंट किया। वरिष्ठ उप सचिव श्री दिनेश कुमार जैन ने श्री शांगपिलंग का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और विधानसभा की प्रक्रिया एवं नियमावली एवं समिति की आंतरिक कार्य प्रणाली की पुस्तिका सहित अन्य साहित्य भी भेंट किया। उप सचिव श्री जीवत राम ने जन लेखा समिति के कायोर्ं एवं अधिकारों के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर समिति के अनुभाग अधिकारी श्री योगेश तिवाड़ी भी मौजूद थे ।
आगंतुक समिति ने विधानसभा सदन का अवलोकन किया।