सर्वाेदय दिवस पर होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

अजमेर, 28 जनवरी। निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत सर्वाेदय दिवस 30 जनवरी को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।


जिला कलक्टर ने बताया कि निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत सर्वाेदय दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। इसमें विभिन्न संस्थाओं के द्वारा अपनी भागीदारी निभाई जाएगी। इसके लिए इस दिन प्रातः बजे से  संकल्प पत्र भरवाकर निकटवर्ती ब्लड बैंक को रक्तदान किया जाएगा। जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित ब्लड बैंकों को इसके लिए अधिकृत किया गया है। जवाहर लाल नहेरू चिकित्सालयमहिला चिकित्सालययज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढअमृतकौर चिकित्सालय ब्यावरराजकीय चिकित्सालय केकड़ीमित्तल हॉस्पीटलत्रिवेणी ब्लड बैंक पंचशील एवं क्षेत्रपाल चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान किया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के स्वस्थ युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।  इसमें 50 से अधिक उच्च शिक्षण संस्थान अपनी स्वैच्छिक भागीदारी निभा रहे हैं। इसके साथ-साथ एनसीसीएनएसएस एवं स्काउट के द्वारा भी रक्तदान किया जाएगा। हाडी रानी बटालियनपुलिस ट्रेनिंग सेंटर किशगनढजेल ट्रेनिंग सेंटरपुलिस लाईन तथा सीआरपीएफ जीसी-एवं के द्वारा भी रक्तदान किया जाएगा।