श्रम राज्य मंत्री ने शहीदों के परिवारजनों को दी सांत्वना
जयपुर,16 जनवरी। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने गुरूवार को अलवर जिले की बहरोड तहसील के गांव गादोज में आईटीबीपी के 32 वर्षीय शहीद जवान स्वर्गीय रणजीत सिंह एवं जागूवास गांव में जवान स्वर्गीय दिनेश कुमार के परिवारजनों को सांत्वना प्रदान की। श्री जूली ने कहा कि राजस्थान की माटी वीरों की भूमि है। हमें ऎसे जवानों पर गर्व है जो देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान करते हैं।