सूचना केंद्र में चित्रकला प्रदर्शनी 31 जनवरी सेे

 सूचना केंद्र में चित्रकला प्रदर्शनी 31 जनवरी सेे


    अजमेर, 30 जनवरी। राजकीय कन्या महाविद्यालय, अजमेर के चित्रकला विभाग की छात्राओं की र्वाषिक चित्रकला प्रदर्शनी शुक्रवार 31 जनवरी से सूचना केंद्र में आयोजित की जाएगी।


      डॉ अर्चना नें बताया कि इस समूह प्रदर्शनी का शुभारंभ सूचना केंद्र में शुक्रवार दोपहर एक बजे से होगा जिसका शुभारंभ वरिष्ठतम कलाकार कलाविद श्रीराम जैसवाल करेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कलाकार डॉ अनुपम भटनागर व श्रीमती दीपिका हाजरा भी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. चेतन प्रकाश करेगे। इस प्रदर्शनी मे छात्राओं द्वारा बनाए गए लगभग सौ कलाकृतियों को प्रर्दशित किया जाएगा। यह विभिन्न माध्यमों में बनाई गई है जिनमें जल रंग, तेल रंग, चारकोल, पेंसिल के साथ साथ छापाचित्र भी प्रमुख है। महाविद्यालय में विगत 2 वर्षो से छापाचित्र विधा का अध्यापन कार्य भी कराया जाता है। अजमेर में यह विधा इस से पहले किसी जगह पर उपलब्ध नहीं थी। चित्राकृतियों की यह समूह प्रदर्शनी 31 जनवरी को दोपहर एक बजे से एक फरवरी शाम 6 बजे तक सूचना केंद्र में सभी कलाकारों छात्र-छात्राओं और कला रसीकों के लिए खुली रहेगी।