स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2020 पखवाड़ा का शुभारम्भ

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2020 पखवाड़ा का शुभारम्भ


            अजमेर, 30 जनवरी। स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2020 पखवाड़ा का शुभारम्भ गुरूवार 30.जनवरी से प्रारम्भ हो कर 13 फरवरी तक मनाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉकेकेसोनी द्वारा स्वास्थ्य संकुल भवन से कुष्ठ रोग के प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो जिले के  ब्लॉकोें में जाकर कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी यथा लक्षण /उपचार आदि की जानकारी देकर आमजन को जागृत करेगा।


                उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. किराडिया ने बताया कि स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान  के अंतर्गत मुख्य कार्यकारी अधिकारी के माध्यम से गा्रम पंचायतों पर गा्रम सभा का आयोजन कर कुष्ठ रोग के संबंध में संदेश दिया गया। एक जनवरी से 13 फरवरी 2020 के मध्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता एंव आशा सहयोगिनी द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर संभावित कुष्ठ रोगियों का पता लगाया जायेगा एंव अधुरा ईलाज लिये रोगियों को पुनः पूरा ईलाज लेने हेतू प्रेरित किया जायेगा तथा कुष्ठ रोग उपचार मुक्त व्यक्तियों का फॉलोअप भी किया जायेगा ।


              जिला कुष्ठ रोग सुपरवाईजर आर.एस.साहू ने बताया कि पखवाडे के दौरान जिले की सीनियर व सैकण्डरी स्कुलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा कुष्ठ रोगियों के लिये किये गये कार्यो के संबंध में बच्चों द्वारा महात्मा गांधी का रोल प्ले करवाया जायेगा और कुष्ठ रोग के प्रति फैली भ्रान्तियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा।  स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान  पखवाड़ा के शुभारम्भ  के अवसर समस्त कार्यालय कार्मिक उपस्थित थे।