31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह
वर्षभर जारी रहेंगे सड़क सुरक्षा जागरूकता के कार्यक्रम
- परिवहन मंत्री
जयपुर, 10 फरवरी। परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता गतिविधियाेंं का आयोजन वर्ष भर जारी रहेगा। इसमें आम व्यक्तियों को जोड़ा जाएगा एवं गैर सरकारी संगठनों का सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा परिवहन विभाग अपने राजस्व लक्ष्यों को पूरा करने के साथ लोगों का मददगार बनकर एक मित्र के रूप में अपनी छवि बनाएगा। जिससे वे सड़क पर भयभीत होने के बजाय हर परिवहन कर्मी को अपने सहयोगी की तरह देखें। उन्होंने कहा कि वे परिवहन विभाग के फील्ड ऑफिसर्स को बत्ती और सायरन की सुविधा दिलाने के लिए प्रयास करेंगे और केन्द्रीय परिवहन मंत्री से भी इस पर बात करेंगे।
श्री खाचरियावास सोमवार को यहां हरिश्चन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान के नेहरू भवन में आयोजित 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली अमूल्य मानव जीवन की क्षति के आंकड़ों को कम करना सरकार की प्राथमिकता में है। इसके लिए विभिन्न वर्गोें, समूहों, एनजीओ, मीडिया एवं विषय विशेषज्ञों के सुझाव लेकर और विचार-विमर्श कर साल भर के कार्यक्रम तय किए जाएंगे। इसमें प्रदेश के आम जन के साथ स्कूलोंं, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों के युवा साथियों को भी जोड़ा जाएगा। सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए पर्याप्त फण्ड परिवहन विभाग के पास है जिसे नवाचार के साथ इस प्रकार खर्च किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक परिणाम हासिल किए जा सकें।
श्री खाचरियावास ने कहा कि हाईवे सड़कों पर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने और उन्हें ठीक करने के कार्य को भी इस वर्ष प्राथमिकता से लिया जाएगा। ऎसी सड़कों पर टोल लेने वाली एजेंसी की इसे ठीक करवाने की पहली जिम्मेदारी बनती है। अगर उनकी लापरवाही से या सड़कों के ब्लैक स्पॉट के कारण दुर्घटना में लोगों की जान जाती है तो उनके और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया जा सकता है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि विभाग में फील्ड अधिकारी कम संसाधनों में बेहतर काम करके दिखा रहे हैं। लेकिन जब वे सड़क पर होते हैं तो संसाधनों के अभाव में उनकी जान पर बन आती है। ऎसी कई दुर्घटनाओं में कई परिवहन गार्डाें की मौत भी हो चुकी है। इसे देखते उनका प्रयास रहेगा कि फील्ड में जांच करने वाले अधिकारियों को साइरन और बत्ती की सुविधा मिल सके। इसके लिए वे केन्द्र से भी बात करेंगे।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान की गई गतिविधियों की जानकारी दी। परिवहन विभाग के कर्मियों द्वारा एक प्रस्तुति ‘सुरक्षित सफर की शुरूआत, जिम्मेदारी के साथ’ के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। जयश्री पेरीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा सामूहिक गीत ‘चस्का माेंबाइल का’ के जरिए वाहन पर मोबाइल के खतरे बताए। सप्ताह के दौरान चित्रकला, वाद विवाद प्रतियोगिता, साइक्लिंग, स्लोगन निर्माण एवं आरटीओ कार्यालय एवं परिवहन मुख्यालय के बीच हुए फे्रंडली क्रिकेट मैच के विजेताओं को इस मौके पर पुरस्कार वितरित किए गए। साथ सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने वालों केा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री राजेश सिंह, अपर परिवहन आयुक्त श्री हरीश शर्मा, श्री हरसहाय मीणा, यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री ललित किशोर शर्मा एवं विभाग के अन्य अधिकारी, एनजीओ एवं मोटर ड्राइविंग स्कूलों के प्रतिनिधि, ऑटोमोबाइल सेक्टर के प्रतिनिधि एवं जनसामान्य उपस्थित थे।
शहीद के परिवार का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी
परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि वे सोमवार को ही जयपुर जिले के विराटनगर के लुहाकणां खुर्द के सपूत राजीव सिंह शेखावत अंतिम संस्कार में शामिल हुए। जब शहीद के बेटे से मिले तो बोला कि मैं भी फौज में भर्ती होऊंगा। जब तक राजीव जैसे सपूत और उस नन्हे बच्चे जैसा जज्बा दिलों में रहेगा, लाखों राजीव पैदा होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब शहीद के परिवार की देखभाल हम सबकी जिम्मेदारी है। राज्य सरकार की ओर से शहीद के परिवार को 50 लाख रुपए दिए जाएंगे। उनके माता-पिता को तीन लाख रूपए, आने-जाने के लिए रोडवेज में निःशुल्क सुविधा, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
70 घंटे देश के लिए निकालने की शपथ
परिवहन मंत्री श्री खाचरियावास ने सभी उपस्थितों को 70 घंटे अपने राष्ट्र के लिए निकालने की शपथ दिलाई। उन्होनें इस दौरान अपने इलाके को साफ व सुन्दर बनाने, प्लास्टिक मुक्त करने एवं इसके लिए अन्य लोगों को प्रेरित करने तथा संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों एवं कतव्यों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई।