AJMER KI KHABAR - अल्पसंख्यक समुदाय को होंगे 70 लाख के ऋण वितरित

अजमेर, 17 फरवरी।  जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र व्यक्तियों को 70 लाख के व्यावसायिक एवं शिक्षा ऋण वितरित किए जाएंगे।


     जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौहम्मद जलाल उद्दीन ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात द्वारा जिले को 70 लाख के ऋण वितरित करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। ऋण के लिए आरएमएफडीसीसी (राजस्थान माइनोरियूटी फाइनेंस एण्ड डवलपमेंट कॉपरेटिव कॉर्पोरेशन लिमिटेड) की वैबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करन होगा। आवेदक की आयु व्यावसायिक ऋण के लिए 18 से 54 तथा शैक्षिक ऋण के लिए 16 से 32 वर्ष निर्धारित है।