AJMER URS 2020 - जुम्मे की नमाज के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

जुम्मे की नमाज के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त


     अजमेर, 17 फरवरी।  उर्स मेला 2020 के दौरान शुक्रवार 21 एवं 28 फरवरी तथा 6 मार्च को जुम्मे की नमाज के दिन कानून एवं शान्ति सहित अन्य व्यवस्थाएं बनाए  रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।


     जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि उर्स के दौरान होने वाली जुम्मे की नमाज के लिए महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री संजय माथुर एवं जिला रसद अधिकारी श्री अंकित पचार को निजाम गेट से बुलन्द दरवाजामहफिल खाने का चौकसोनचिरागमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विशेषाधिकारी श्री अरविंद कुमार सेंगवा एवं जिला रसद अधिकारी श्री हीरालाल मीणा को संदली मस्जिद से बेगमी दालानआहता ए नूर तकपंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महाहनरीक्षक श्री भगवत सिंह राठौड़ एवं जिला अल्पसंख्यक अधिकारी श्री जलालूद्दीन को जन्नती दरवाजाशाहजानी मस्जिद क्षेत्रअजमेर विद्युत वितरण निगम के सचिव श्री एन.एल.राठी एवं प्रशिक्षु आईएएस श्रीमती नित्या के को निजाम गेट से मोती कटला तकनसीराबाद के उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री राकेश गुप्ता एवं सहायक कलक्टर श्री श्यामसुन्दर विश्नोई को पायंती दरवाजा एवं दालानपुष्कर तहसीलदार श्री पंकज बडगूजर को छतरी गेट से लंगरखाना गलीमसूदा के उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री मोहनलाल खटनावलिया एवं किशनगढ़ तहसीलदार श्री मोहन सिंह राजावत को मोती कटला से धानमण्डी तकअजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह एवं नगर निमग उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता को निजाम गेट से महेश मेडिकल तकस्थानीय निकाय विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर को महेश मेडिकल से मदार गेट तकनगर निगम उपायुक्त श्री अशोक कुमार मीणा एवं सुश्री प्रियंका बडगूजर को निजाम गेट से कमानी गेट त्रिपोलिया गेट तकजिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एम.एल.वर्मा को सौलह खम्बा व झालरा से शाहजानी मस्जिद के पिछे तक तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश गोयल एवं तहसीलदार श्रीमती प्रीति चौहान को देहली गेट से महावीर सर्किल के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इनके अलावा अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री किशोर कुमार एवं जिला परिष्द के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठोड़ आरक्षित मजिस्ट्रेट होंगे।