कामां में सीएसआर के माध्यम से खोले जाएंगे आंगनबाड़ी केन्द्र - महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री
कामां में सीएसआर के माध्यम से खोले जाएंगे आंगनबाड़ी केन्द्र 

- महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री

 

जयपुर, 12 फरवरी। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि भरतपुर जिले के कामां विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही नये आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीएसआर के  माध्यम से नये आंगनबाड़ी खोलने के संबंध में प्रयास किये जा रहे हैं। 

 

श्रीमती भूपेश प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा केन्द्र सरकार को नये आंगनबाड़ी तथा मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने के लिए निवेदन किया गया है। केन्द्र से अनुमति मिलने के पश्चात ही आगे की कार्यवाही की जा सकेगी। 

 

उन्होंने बताया कि कामां विधानसभा क्षेत्र में 32 आंगनबाड़ी केन्द्र निजी भवनों में संचालित है। इन केन्द्रों के लिए भूमि आवंटन हेतु राजस्व विभाग को पत्र लिखा गया है। संबंधित पंचायत समिति व ग्राम पंचायत से पट्टे मिलने के पश्चात उस भूमि पर आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जा सकेंगे। 

 

इससे पहले विधायक श्रीमती जाहिदा खान के मूूल प्रश्न के जवाब में श्रीमती भूपेश ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कामां के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना कामां के 311 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है जिसके अन्तर्गत 32 आंगनबाडी केन्द्र निजी भवनों में संचालित हैं।

 

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण का कार्य पंचायतीराज निकाय/स्थानीय निकाय/ राजस्व विभाग से भूमि आवंटन हो जाने पर विभाग द्वारा वित्तीय संसाधन की उपलब्धता के आधार पर विभागीय योजना के तहत करवाया जाता है।