जयपुर, 8 फरवरी। विश्वविख्यात मरु महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को जैसलमेर शहर के समीप डेडानसर मैदान में देशी-विदेशी सैलानियों का ज्वार उमड़ आया। बड़ी संख्या में आए इन पर्यटकों ने महोत्सव की विभिन्न रोचक प्रतिस्पर्धाओं और आकर्षक प्रदर्शनों को देखा तथा वाह-वाह कर उठे।
स्थानीय डेडानसर मैदान में शनिवार को ऊँटों के श्रृंगार, कैमल पोलो, भारतीयों और विदेशियों के बीच रस्साकशी, पणिहारी रेस, बीएसएफ द्वारा केमल टेटू शो, केमल रेस, एयरफोर्स द्वारा एयर वारियर ड्रिल शो, आर्मी बैण्ड, कबड्डी सहित विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों ने खासा मनोरंजन किया।
इस अवसर पर सैन्य अधिकारियों, विधायक श्री रूपाराम, जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति श्री हरिवल्लभ कल्ला, संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. कोठारी, पर्यटन विभाग के निदेशक डॉ. भंवरलाल शर्मा, जैसलमेर जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सहित भारतीय एवं विदेशी सैलानियों ने हिस्सा लिया