मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम
अजमेर, 04 फरवरी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2020 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 19 फरवरी 2020 को किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि पूर्व में अन्तिम प्रकाशन की तिथि 7 फरवरी थी। जिसमें संशोधन कर 19 फरवरी निर्धारित की गई है। पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी तक प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का निस्तारण ईआरओ नेट पर तत्काल करने के लिए निर्देशित किया गया है।