प्राविधिक शिक्षा मण्डल नामांकन निरस्त हो चुके विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने का एक विशिष्ट अवसर

प्राविधिक शिक्षा मण्डल नामांकन निरस्त हो चुके विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने का एक विशिष्ट अवसर


विधिक शिक्षा मण्डल नामांकन निरस्त हो चुके विद्यार्थियों को

वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने का एक विशिष्ट अवसर

 

जयपुर, 5 फरवरी। राजस्थान प्राविधिक शिक्षा मण्डल, जोधपुर द्वारा  सत्र  2010-11 एवं 2011-2012 में प्रथम वर्ष में नामांकित तथा सत्र 2011-12 एवं  2012-13 में पाश्र्व प्रवेशित विद्यार्थी जिनका नामांकन चैक पॉंइन्ट के अन्तर्गत निरस्त हो चुका है ऎसे विद्यार्थियों को मण्डल द्वारा आयोजित सत्र 2019-2020 की वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने का एक विशिष्ट अवसर प्रदान किया गया है। 

 

प्राविधिक शिक्षा मण्डल के रजिस्ट्रार ने बताया कि विस्तृत जानकारी प्राप्त करने एवं परीक्षा फार्म भरने हेतु विद्यार्थी अपनी संस्थान से सम्पर्क कर सकते हैं। इस के अलावा इस सम्बन्ध में मण्डल की अधिकृत वेबसाईट techedu.rajasthan.gov.in से जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।