RAJASTHAN KI KHABAR - राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड उद्योगों को लगाने के साथ उन्हें ऊंचाईयों तक पहुंचाना है उद्देश्य - अध्यक्ष
जयपुर, 17 फरवरी। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष श्री पी. के. गोयल ने सोमवार को यहां राज्य टेक्सटाइल क्षेत्र के स्टेक हॉल्डर्स प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ उद्योग लगाना नहीं है अपितु उद्योगों को बढ़ावा देना और उन्हें नई उचाइयों तक पहुंचाना भी है।
श्री गोयल ने कहा कि बोर्ड एक नियामक संस्था है जिसका पूरा प्रयास है कि टेक्सटाइल उद्योग से सम्बन्धित सभी समस्या का हम तत्काल प्रक्रिया से निस्तारण कर राहत पहुंचाये और बकाया प्रकरण का समय पर निराकरण करें। उन्होंने बताया कि हाल ही में हमने करीबन 2740 आवेदनों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया है। उन्होंने कहा कि कई बार आवेदन में पूर्ण दस्तावेजों के न होने से प्रकरण लम्बित रह जाते हैं।
उन्होंने बताया कि बोर्ड की वेबसाईट पर आवेदन भिजवाने के सम्बन्ध सभी गाईडलाईन अपलोड कि गई उसके अनुसार आवेदन भेजे तो प्रकरण का जल्द निस्तारण होगा।
श्री गोयल ने टेक्सटाईल उद्योग से होने वाले जल एवं हवा में होने वाले प्रदूषण पर रोक, उद्योगों पर लगने वाले पर्यावरण मुआवजा नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल द्वारा दिये गए निर्देशों एवं नियमाें की पालना करने के सख्त निर्देश देने के साथ ही जिला मॉनिटरिंग समिति, खतरनाक अपशिष्ट निस्तारण, ट्रीटिड पानी के पुनः उपयोग जैसे विषयों पर उपस्थित उद्यमियों के साथ चर्चा की।
उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य है सभी उद्योग अच्छे चले और पर्यावरण का नुकसान भी कम से कम हो। हमने जो नियम बनाये हैं जिससे अधिकतम यूनिट्स को फायदा हो और हम पूरा प्रयास करें की कोई प्रकरण एन.जी.टी. तक न पहुंचे इसलिए सब नियमों के प्रति जागरूक होकर काम करें।
बैठक में सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्रीमती शेलजा देवल ने कहा कि सभी उद्योग में नियम व अधिनियम का सख्ती से पालन करें तो सुखद विकासात्मक तस्वीर पूरे राज्य की बनेगी, और प्रदूषण पर रोकथाम के साथ उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और बोर्ड को उद्यमी अपनी समस्या बताए विभाग पूर्ण प्रयास करेगा। उनकी समस्याओं का समय पर निस्तारण हो और काम करने वालो को और बढ़ावा देना ही हमारा प्रयास है।
बैठक में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, विभिन्न जिलों से आए टैक्सटाइल उद्यमी तथा उद्योग जगत के प्रतिनिधीमण्डल मौजूद थे।