सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को फसली ऋण वितरण का काम जारी - सहकारिता मंत्री
सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को फसली ऋण वितरण का काम जारी 

- सहकारिता मंत्री

 

जयपुर, 12 फरवरी। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को ऋण वितरण का काम लगातार जारी है और अब तक चार हजार करोड़ रुपये का फसली ऋण वितरित किया जा चुका है।  

 

श्री आंजना प्रश्नकाल में इस संबंध में विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र में कुछ किसानों को ऋण किन कारणों से नहीं दिया गया, इसकी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। 

 

इससे पहले विधायक श्री गोविन्द प्रसाद के मूूल प्रश्न के जवाब में श्री आंजना ने बताया कि सहकारी बैंकों के माध्यम से वितरित अल्पकालीन फसली ऋण जो किसानों की ओर दिनांक 30 नवम्बर 2018 को बकाया था, वह सम्पूर्ण ऋण राशि माफी हेतु पात्र हैं।

 

उन्होंने बताया कि राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना, 2019 के अन्तर्गत झालावाड जिले में अक्टूबर, 2018 से 15 जनवरी, 2020 तक झालावाड जिले में 87 हजार 438 किसानों का 310.17 करोड रुपये अल्पकालीन फसली ऋण माफ किया गया है।