टिड्डी प्रभावित किसानों की सहायता राशि बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भिजवाने को राज्य सरकार प्रतिबद्ध - राजस्व मंत्री
जयपुर, 10 फरवरी। राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने टिड्डी प्रभावित किसानों को आपदा सहायता निधि के अन्तर्गत सहायता राशि बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भिजवाने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने विधानसभा में वक्तव्य देते हुए कहा कि एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के तहत आपदा के समय किसानों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की हिस्सा राशि से मदद की जाती है। इसके लिए केन्द्र सरकार ही सहायता राशि तय करती है। किसान हित में प्रति हेक्टर सहायता राशि बढ़वाने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भिजवाया जाएगा।