विभिन्न देशों के संसदीय दल ने विधानसभा देखी
जयपुर, 10 फरवरी। विभिन्न देशों के संसदीय दल ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्यवाही को देखा।
संसदीय दल के प्रतिनिधियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी से मुलाकात की। डॉ. जोशी ने राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के बारे में दल को जानकारी दी।
इस दल में अर्जेन्टिना, अर्मेनिया, बांग्लादेश, बेलारूस , भूटान, कोड डी आइवरी, इजिप्ट, एरिट्रीया, फीजी, गुआना, मलावी, मालद्वीव, मोलडोवा, म्यांमार, नेपाल, फिलिपिन्स, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, तजाकिस्तान, तंजानिया, ट्रिनिटाड एण्ड टोबेगो, उज्बेकिस्तान, वेनेजुएला और जाम्बिया के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।