अजमेर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में रहेगा अवकाश

अजमेर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में रहेगा अवकाश


     अजमेर, 12 मार्च।  अजमेर ग्रामीण पंचायत राज संस्थाओं के पंच एवं सरपंच के मतदान दिवस रविवार 15 मार्च को निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि पुर्नमतदान की स्थिति में जहां पुर्नमतदान होगा उन क्षेत्रों में पुर्नमतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।


 


मतदान दलों का तृतीय रैण्डमाईजेशन 13 मार्च को


     अजमेर, 12 मार्च। पंचायत आम चुनाव 2020 के अन्तर्गत अजमेर ग्रामीण में होने वाले चुनाव के मतदान दलों का तृतीय रैण्डमाईजेशन कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में शुक्रवार 13 मार्च को प्रातः 11 बजे होगा। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा ने दी।


 


दाण्डी यात्रा की वर्षगांठ कार्यक्रमों के संबंध में बैठक 13 मार्च को


     अजमेर, 12 मार्च। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के आयोजनों की श्रृंखला में दाण्डी यात्रा की वर्षगांठ के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित की जाएगी।  इस संबंध में जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार 13 मार्च को दोपहर 1.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन होगा।


मगरा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के लिए 10 लाख की राशि स्वीकृत


     अजमेर, 12 मार्च। मगरा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति जवाजा के बराखन धोलादांता में बाडिया खरनिया सड़क की फेसवाल निर्माण के लिए 5 लाख रूपए तथा पंचायत समिति जवाजा के बराखन में बुजारेल तालाब से शमशान की और फेसवाल के निर्माण के लिए 5 लाख रूपए की राशि वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह जानकारी जिला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ने दी।