प्रभात फेरी का हुआ आयोजन
अजमेर, 12 मार्च। महात्मा गांधी के 150वें जन्म वर्ष के आयोजन की श्रृंखला में गुरूवार को दाण्डी यात्रा की वर्षगांठ के अवसर पर प्रभात फेरी एवं सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हीरालाल मीणा ने बताया कि महात्मा गांधी के 150वें जन्म वर्ष के अवसर पर दाण्डी यात्रा की वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनायी जा रही है। इसके अन्तर्गत जिला एवं ब्लॉक स्तर पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यह गतिविधियां एक सप्ताह के लिए होगी। वर्षगांठ कार्यक्रमों में प्रथम दिवस प्रभात फेरी एवं सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित हुई।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर रोड अजमेर की प्रधानाचार्य डॉ. ममता सोनगरा ने बताया कि गुरूवार को सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। इसे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रभात फेरी में गांधीजी के प्रिय भजनों के माध्यम से प्रेम एवं शान्ति का संदेश जन जन तक पहुंचाया गया। पीसांगन के उपखण्ड अधिकारी श्री समंदर सिंह भाटी ने बताया कि पीसांगन ब्लॉक पर अलसुबह प्रभात फेरी का आयेाजन हुआ। इसमें संयोजक श्री भवानी शंकर तोषिक सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। इनके पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ। इनमें समस्त पंथों की प्रार्थनाओं को स्थान दिया गया।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के आवेदन हो सकेंगे 31 मार्च तक
अजमेर, 12 मार्च। उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अन्तिम तिथि परिवर्तित करके 31 मार्च की गई है।
राजस्थान के मूलनिवासियों के लिए अनुसूचित जाति, जन जाति, विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घूमंतू एवं अद्र्ध घूमंतू वर्ग के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय, निजी एवं राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा राजस्थान सरकार के स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन किया जाता है। ऎसे विद्यार्थी जिनका परीक्षा परिणाम 29 फरवरी के पश्चात जारी हुआ है। वे अपने आवेदन 31 मार्च तक ऑनलाइन कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी टोल फ्री नम्बर 18001806127 से प्राप्त की जा सकती है।